17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

दिल्ली (TBN रिपोर्ट) :- देशभर में कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन की 21 दिनों की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया था लेकिन भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों में लगातार तेज़ी से होती बढ़ोत्तरी को देखते हुए भारत सरकार ने अब लॉकडाउन की अवधि को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है.

बता दें भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,365 पर पहुंच गई है और भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,152 हो गया है. वहीँ भारत में कोरोना से लड़कर ठीक होने वालों का आंकड़ा 9,065 है.