नीतीश सरकार के खिलाफ RJD प्रवक्ता का आंदोलन
पटना (TBN रिपोर्ट) :- कोरोना आपदा के चलते अन्य राज्यों में फंसे मजदूर व छात्रों के घर बापसी के मुद्दे को लेकर अभी भी राजनीतिक दल नीतीश सरकार को घरने में लगे हैं. मजदूर दिवस के दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मृत्युंजय तिवारी एक दिवसीय आंदोलन पर बैठे.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मृत्युंजय तिवारी अपने आवास के बाहर एक दिवसीय आंदोलन पर बैठ. आंदोलन को लेकर मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि ये आंदोलन नीतीश सरकार के रवैए के खिलाफ की गई है.
आगे मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रवासी मजदूर व छात्रों के खिलाफ नीतीश सरकार के रवैए से आरजेडी बहुत आहत हैं. इसलिए पहले से निर्धारित एक दिवसीय आंदोलन पर हमलोग अपने अपने घर पर बैठें हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी गांइडलाइंस के बावजूद नीतीश सरकार खेल खेल रही है. इससे सरकार की नीयत व मंशा साफ झलक रही है. इसलिए आरजेडी मांग करती है कि बाहर फंसे छात्रों व मजदूरों को नीतीश सरकार अविलंब घर वापस लाये. आंदोलन के दौरान मृत्युंजय तिवारी नीतीश सरकार शर्म करो के नारे लगाते नजर आये.