Big Newsक्राइमफीचर

झाझा / जमुई: धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, इंटरनेट सेवा बंद

झाझा (The Bihar Now डेस्क)| बिहार के जमुई जिले के झाझा में एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद राज्य सरकार ने एहतियातन जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया. यह जानकारी जिले की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को दी.

पुलिस के अनुसार, जमुई जिला के झाझा थाना अंतर्गत सोमवार 16 फरवरी को एक समुदाय के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठकर वापस आने के क्रम में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा ईट, पत्थर, लाठी-डंडे के द्वारा हमला किया गया. इस हमले में नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार एवं अन्य दो जख्मी हुए है तथा इनके गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.

झड़प में तीन लोग घायल, नौ गिरफ्तार

यह घटना रविवार को झाझा में हुई, जब धार्मिक जुलूस के दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और पथराव शुरू हो गया. इस झड़प में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया. राहत की बात यह रही कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी को ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश

घटना के बाद सोमवार को पुलिस ने झाझा में फ्लैग मार्च किया, ताकि इलाके में अमन-चैन बनाए रखा जा सके और स्थिति को और खराब होने से रोका जा सके. अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है.

इंटरनेट सेवा 18 फरवरी तक बंद

शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने जिले में 18 फरवरी तक इंटरनेट सेवा निलंबित करने का फैसला लिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वही, जमुई के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि इस संबंध में झाझा थाना कांड 74/25 दिनांक-16.02.25 धारा-191(2)/ 191(3)/ 190/ 126(2)/ 115(2)/ 118(1)/ 109/ 125/(एबी)/ 324(4)(5)/156/299/352 बी.एन.एस दर्ज की गई है जिसमें 41 (इक्तालीस) लोगों को नामजद एवं 50-60 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है एवं झाझा थाना कांड संख्या-75/25 धारा-191 (2)/ 190 /126(2)/ 115(2)/125/ (एबी)/ 223/196/299/353(2)/352 बी.एन.एस जिसमें 08 लोगों को नामजद एवं 50-60 को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक छापामारी कर 09 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. झाझा एवं जमुई में दोनों पक्षों के लोगों के साथ शांति-समिति की बैठक की गई है.

पुलिस ने कहा है कि लोगों के बीच शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलायी जा सके इसके लिए इंटरनेट सेवा को तत्काल रूप से बंद किया गया है.

पुलिस एवं प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे है तथा संवेदनशील जगहों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा आमजनों में शांति बनाये रखने के लिए एवं अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है.

वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल की वास्तविक स्थिति की सूचना नहीं देने तथा घटनास्थल पर उपस्थित रहने के बावजूद भी किसी प्रकार नियंत्रण नहीं करने के लिए गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है. स्थिति सामान्य है. असामयिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा वैसे असामाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह का बयान

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह घटना हमारे लिए भावनात्मक रूप से बहुत परेशान करने वाली रही. हमारा कभी कोई इरादा वहां अशांति फैलाने या किसी भी तरह की गलत गतिविधि में शामिल होने का नहीं था. पूरा कार्यक्रम शांति से आयोजित किया गया, जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, खिचड़ी के रूप में प्रसाद वितरित किया गया, और उसके बाद सभी लोग शांतिपूर्वक वापस लौट गए.”

उन्होंने आगे बताया कि, “हालांकि, जब वहां से वाहन गुजर रहे थे, तब कुछ असामाजिक तत्वों ने काफिले पर पथराव किया. यह साफ है कि ऐसे लोग समाज में अशांति फैलाने वाले हैं. ऐसे लोगों को किसी और नाम से बुलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये स्पष्ट रूप से असामाजिक तत्व ही हैं.”