वैशाली: टूटे चक्के पर चलती रही ट्रेन, बड़ा हादसा टला
वैशाली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार 2 जुलाई को वैशाली जिले के गोरौल स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया क्षतिग्रस्त हो गया. जब यह घटना घटी तो ट्रेन दरभंगा से मुजफ्फरपुर होते हुए मुंबई जा रही थी. घटना के समय ट्रेन मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलवे खंड से गुजर रही थी तथा ट्रेन में लगभग 1,200 यात्री सवार थे.
ट्रेन के बोगी संख्या एस-11 का एक चक्का क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेन के ड्राइवर ने किसी तरह भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया. यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला गया. यहाँ ट्रेन के चक्के की मरम्मत की जा रही है. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आश्चर्य है कि पहिया टूटने के बावजूद ट्रेन 10 किमी दौड़ती रही.
इसी बोगी में सफर कर रहे राजेश कुमार नाम के एक यात्री ने बताया कि जब ट्रेन गोरौल स्टेशन से खुली और स्पीड बढ़ने लगी तब ट्रेन के पहिये के पास से आवाज आने लगी. फिर ट्रेन भगवानपुर पहुंचकर रुक गई. जब वह ट्रेन से उतर कर नीचे देखा तो पता चला कि ट्रेन के एक पहिया लगभग 8-10 इंच टूट चुका था. वैसे ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद ही ट्रेन से आवाज आने लगी थी.
यात्री ने आगे बताया कि पहिये को बुरी तरह से टूटा देख इसी की सूचना देने के लिए गार्ड की ओर लोग जाने लगे, तभी गाड़ी खुल गई. उसके बाद चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया गया. अभी ट्रेन मुजफ्फपुर-हाजीपुर के बीच स्थित भगवानपुर स्टेशन के आगे 4 घंटे से रुकी हुई है.
भगवानपुर के सहायक स्टेशन मास्टर गुड्डू ने बताया कि रेल का पहिया टूटने की जानकारी मिलते ही रेल मंडल के कंट्रोल को सूचना दे दी गई है. सोनपुर रेलमंडल के डीसीआई अशोक कुमार यादव मौके पर पहुंचकर जांच मे जुटे हुए है. ट्रेन के बोगी संख्या एस-11 कोच को काट कर हटाया जा रहा है. इसकी जगह दूसरा कोच जोड़ कर ट्रेन को रवाना किया जायगा. इधर पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन के चक्का टूटने की सूचना मिलने के बाद एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है.
पवन एक्सप्रेस एक लोकप्रिय ट्रेन सेवा है जो मुंबई और जयनगर को जोड़ती है. यह ट्रेन अपनी गति और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि पवन एक्सप्रेस किसी हादसे का शिकार हुई है. 2018 में बिहार में ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें कई यात्री घायल हो गए थे.