लॉकडाउन में पति ने रचाई दूसरी शादी, केस दर्ज
पटना / पालीगंज (TBN रिपोर्ट) । पटना के पाली से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आ रहा है जहां पटना के पालीगंज में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली. यह बात सुनने में मामूली लग रही है, लेकिन ऐसा है नहीं. यह लॉकडाउन के कारण रिश्तों में टूट का मामला है जो दिलचस्प भी है.

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है जो 3 मई तक लागू रहेगा. इसी लॉकडाउन की वजह से एक महिला अपने मायके जाकर फंस जाती है और अपने ससुराल वापस लौट नहीं पाती है. पति के वापस बुलाने पर भी वो वापस उसके पास नहीं आ पाती है. महिला के वापस नहीं आने पर उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ ब्याह रचा लेता है.
यह घटना पटना जिले के पालीगंज स्थित दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र का है. जैसा कि पता चला है, भरतपुरा का रहने वाला धीरज कुमार की शादी कुछ साल पहले करपी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुड़िया देवी से हुई थी. उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले अपने मायके गई थी और इसी दौरान पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा हो गई.
लॉकडाउन के कारण अपने पति के बुलाने के बावजूद वो वापस भरतपुरा नहीं आ सकी जिससे नाराज होकर उसके पति धीरज कुमार ने दूसरी शादी का फैसला लिया. धीरज ने खिरीमोर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर में अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली.
जैसे ही धीरज की पहली पत्नी को इस शादी के बारे में पता चला, वह अपने मायके वालों के साथ अपने ससुराल, धीरज के घर पहुंच गई. वहां जमकर हंगामा हुआ और दोनों के परिजनों के बीच मारपीट होने लगी. तभी धीरज अपनी दूसरी पत्नी को साथ लिए घर पहुंचा.
इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस वहां पहुंच कर धीरज और उसकी पहली पत्नी गुड़िया देवी को थाने लाकर पूछताछ की. गुड़िया देवी ने अपने पति धीरज कुमार और अपने ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और साजिश कर धीरज की दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

