कोरोना अपडेट: कहर कम हो रहा, पिछले 24 घंटे में 2238 नये मामले सामने आये
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का असर कम होता दिख रहा है. स्वाथ्य विभाग के द्वारा ताजा अपडेट के बाद बीते 24 घंटे में 2238 नये मामले ही सामने आए हैं. राज्य में रोज़ाना एक लाख से ज्यादा लोगों के किये गए टेस्ट में काफी दिनों बाद 2238 संक्रमित मरीज मिले हैं.
आज के अपडेट के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119909 हो गयी है. इसमें से फिलहाल कोरोना के 23935 एक्टिव मरीज है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 1,02,945 सैंपल की जाँच हुई है और अब तक कुल 95372 मरीज ठीक हो गए है. साथ ही पीछे 15 दिनों में रिकवरी रेट 64.44 से बढ़ कर 79 .54 प्रतिशत हो गई है.
जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें – राजधानी पटना में 279, पूर्वी चम्पारण में 143, कटिहार में 73, अररिया में 47, औरंगाबाद में 65, मधुबनी में 113, सिवान में 60, पूर्णिया में 101, भोजपुर में 68, बेगुसराई में 70.