23 सितंबर से होगा अम्बा संस्था की डांडिया नाइट 2025 का आयोजन
आरा (The Bihar Now डेस्क)| स्थानीय होटल आरा ग्रांड में 23 सितंबर को शुरू होने वाली अम्बा डांडिया नाइट 2025 में इस बार मशहूर लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव और प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पवन टून मेहमान के तौर पर शामिल होंगे. यह आयोजन लगातार नौवें साल धूमधाम से मनाया जा रहा है, जो स्थानीय लोगों के लिए उत्सव का प्रतीक बन चुका है.
भोजपुर और शाहाबाद क्षेत्र में डांडिया का जुनून फैलाने का श्रेय अम्बा संस्था को जाता है. इस आयोजन ने गांव-गांव तक अपनी छाप छोड़ी है. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस रंगारंग उत्सव में हिस्सा लेने के लिए बेताब रहते हैं.
पिछले साल की तरह इस बार भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पिछले साल टिकटों की भारी मांग के कारण कई लोग शामिल नहीं हो पाए थे, इसलिए इस बार कई लोगों ने पहले से ही फोन के जरिए पास बुक कर लिए हैं.
इसे भी पढ़ें – तेजप्रताप और रोहिणी के विरोध के बावजूद क्यों अडिग है संजय यादव का रुतबा?
बता दे, मनीषा श्रीवास्तव भोजपुरी लोक संगीत की एक उभरती हुई और लोकप्रिय गायिका हैं, जिनकी सुमधुर और मखमली आवाज ने हर उम्र के श्रोताओं को अपना दीवाना बना लिया है. भोजपुरी लोकगीतों के क्षेत्र में उनकी मौजूदगी चाँद की तरह चमकदार है. वे न केवल पारंपरिक लोकगीतों को नई जान देती हैं, बल्कि आधुनिक संगीत के साथ उनका मिश्रण भी श्रोताओं को आकर्षित करता है.
ऐसे में अम्बा संस्था की डांडिया नाइट 2025 में विशेष अतिथि के रूप में उनकी भागीदारी की घोषणा ने आरा और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है.
पांच दिवसीय डांडिया कार्यशाला का सफल आयोजन
अम्बा संस्था ने इस बार डांडिया की तैयारी के लिए 16 से 20 सितंबर तक भास्कर डांस अकादमी में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में कोरियोग्राफर प्रियांशु भास्कर ने प्रतिभागियों को डांडिया के विभिन्न स्टेप्स सिखाए. इस पहल ने नृत्य प्रेमियों को और भी उत्साहित किया है.
भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटी अम्बा टीम
अम्बा संस्था की पूरी टीम इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. मंगलेश तिवारी, गोलू प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, गौरी तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, खुशबू श्रीवास्तव, काजल ऋतु, करिश्मा, मीरा, प्रियांशु भास्कर, अंकिता कश्यप, दीप्ति कश्यप, अतीत और ओ.पी. पाण्डेय जैसे समर्पित सदस्य इस उत्सव को भव्य बनाने में जुटे हैं. टीम ने संकेत दिया है कि इस बार कुछ खास सरप्राइज भी होंगे, जिनका खुलासा जल्द ही किया जाएगा.