Operation Sindoor: पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र पर सनसनीखेज खुलासा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किराना हिल्स पर हमले की खबरों का भारत ने किया खंडन,
IAEA ने कहा- कोई रेडिएशन लीक नहीं;
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा- हमने रोका भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध.
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई,
पाकिस्तान के रडार और हवाई अड्डों को पहुंचा नुकसान.
वियना [ऑस्ट्रिया] (The Bihar Now डेस्क)| पाकिस्तान के किराना हिल्स क्षेत्र (Pakistan’s Kirana Hills area), जहां कथित तौर पर एक परमाणु संयंत्र (nuclear facility) स्थित है, पर भारत की ओर से हवाई हमले की खबरों को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था. अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency) ने भी स्थिति को स्पष्ट करते हुए दुनिया को राहत भरी खबर दी है. IAEA ने कहा है कि पाकिस्तान के किसी भी परमाणु संयंत्र से रेडिएशन लीक या रिसाव की कोई घटना सामने नहीं आई है.
IAEA ने न्यूज एजेंसी ANI के एक सवाल के जवाब में ईमेल के जरिए बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “हमारे पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर, पाकिस्तान के किसी भी परमाणु संयंत्र से रेडिएशन लीक या रिसाव नहीं हुआ है.”
यह बयान तब आया है, जब भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल एके भारती ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया था कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में किसी परमाणु संयंत्र को निशाना नहीं बनाया.
एयर मार्शल भारती ने किराना हिल्स पर हमले की अफवाहों पर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “आपने हमें बताया कि किराना हिल्स में कोई परमाणु संयंत्र है, हमें इसकी जानकारी नहीं थी. हमने किराना हिल्स पर कोई हमला नहीं किया, वहां जो कुछ भी है, वह सुरक्षित है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति का सनसनीखेज दावा
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया. ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर एक संभावित परमाणु युद्ध को टाल दिया.
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान में अभी जिंदा हैं भारत के ये खूंखार दुश्मन आतंकी
उन्होंने कहा, “हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका. यह एक भयावह परमाणु युद्ध हो सकता था, जिसमें लाखों लोग मारे जा सकते थे. मैं इसके लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी धन्यवाद देता हूं.”
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की जवाबी कार्रवाई
यह पूरा घटनाक्रम तब शुरू हुआ, जब 7 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था, जबकि कई अन्य घायल हुए थे.
आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी और ड्रोन हमलों की कोशिश की. इसके जवाब में भारत ने एक समन्वित हमला किया, जिसमें पाकिस्तान के रडार बुनियादी ढांचे, संचार केंद्रों और हवाई अड्डों को व्यापक नुकसान पहुंचाया गया. आखिरकार, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर सहमति बनी, जिसने इस तनाव को फिलहाल शांत कर दिया.

