Bihar Assembly ElectionPoliticsकाम की खबरफीचर

कोरोना काल में हर गरीब के खाते में 3 से 4 हजार रुपये भेजे गए – सुशील मोदी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | शनिवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट काल में राज्य के सभी गरीब परिवार के बैंक खाते में 3 से 4 हजार रुपये दिए गए. वे ग्रामीण व नगर विकास तथा श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के मौके पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य का कोई भी ऐसा गरीब परिवार नहीं होगा जिसके बैंक खाते में 3 से 4 हजार रुपये नहीं गए होंगे. उनके अनुसार, संकट के समय जो भी गरीबों की मदद करता है, गरीब उसे कभी नहीं भूलता है. उनका इशारा आगामी विधानसभा चुनाव में गरीब तबके के वोट की ओर था.

सुशील मोदी ने कहा कि डीबीटी के जरिए राज्य के 13.68 लाख निर्माण मजदूरों के खाते में प्रति मजदूर 2-2 हजार रुपये भेजे गए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसके पूर्व कोरोना संकट के दौरान बिहार की 2.38 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में प्रति खाते 1500 की दर से 3,545 करोड़ रुपये दिए गए हैं. साथ ही 1.60 करोड़ राशनकार्डधारियों के खाते में एक-एक हजार रुपये की दर से 1,600 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिन तालाब, पोखर, आहर, पाईन आदि की उड़ाही की गई है, उसके पानी को किसी भी कीमत पर प्रदूषित नहीं होने दें.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए शौचालयों का उपयोग तो अमूमन महिलाएं कर रही है, मगर पुरुषों को भी खुले में शौच जाने के बजाय शौचालय के उपयोग की आदत डालनी चाहिए. इस साल 3.5 करोड़ पौधे लगाए गए है, अगले साल 5 करोड़ से ज्यादा पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है.