Big NewsPatna

Raj Milk एफसी ने GAC को 1-0 से हराकर Patna फुटबॉल लीग में कायम की बादशाहत

पटना (The Bihar Now डेस्क)| पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित राज कुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग (Raj Kumar Mahaseth Patna District Senior Division Football League) का फाइनल मुकाबला रविवार, 7 सितंबर को पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेला गया. इस रोमांचक मैच में राज मिल्क एफसी ने जीएसी को 1-0 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की और खिताब पर कब्जा जमाया.

यह जीत राज मिल्क एफसी (Raj Milk FC) के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे उन्होंने अपनी पिछली सफलता को दोहराते हुए लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है.

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई बार एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर हमले किए, लेकिन कोई भी टीम निर्धारित समय में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई.

दर्शक दीर्घा में बैठे फुटबॉल प्रेमियों में भी उत्सुकता बढ़ती जा रही थी. मैच का फैसला अतिरिक्त समय में हुआ, जब राज मिल्क एफसी के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद तौहिद ने मैच के 95वें मिनट में एक शानदार गोल करके अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई.

तौहिद का निर्णायक गोल और ईश्वर चंद आईच बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

मोहम्मद तौहिद के इस गोल के बाद जीएसी की टीम ने बराबरी करने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन राज मिल्क एफसी की मजबूत रक्षापंक्ति को भेदने में वे असफल रहे. मैच के दौरान मोहम्मद तौहिद को पीला कार्ड भी दिखाया गया.

मैच में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जीएसी के ईश्वर चंद आईच को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया, जो हार के बावजूद उनके प्रदर्शन की सराहना थी. इस फाइनल मुकाबले में रेफरी की भूमिका शशि कुमार सुमन, मोहन कुमार, शुभम शर्मा और अभय कुमार ने निभाई.

सम्मान समारोह और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

मैच के समापन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ और बिहार ओलंपिक संघ के सचिव प्रदीप कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस) ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

इस अवसर पर पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत बुके, मोमेंटो और शॉल देकर किया. संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया. समारोह में पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, संघ के कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, संयुक्त सचिव श्याम बाबू यादव और अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे.