12 IAS अफसरों का पदस्थापन
पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार की राजधानी पटना के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा खबर के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा बिहार में 12 आईएएस अफसरों का पदस्थापन किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी की गयी नई अधिसूचना के अनुसार इन सभी अफसरों को विभिन्न जिलों में ट्रेनिंग के लिए सहायक समाहर्ता और सहायक दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार ये सभी अफसर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग ले रहे थे. प्रथम फेज के व्यावसायिक प्रशिक्षण के बाद इस परीक्ष्यमान पदाधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में भेजा गया है.
बिहार सरकार की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी 2019 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अफसर हैं.