बाढ़ में चुनावी हंगामा: RJD उम्मीदवार लल्लू मुखिया पर पत्थरबाजी, कई घायल
> बाढ़ के बेढना गांव में प्रचार के दौरान हमला
> कार्यकर्ताओं में गुस्सा
> RJD कार्यालय में कार्यकर्ताओं का आक्रोश प्रदर्शन
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बुधवार की दोपहर को बिहार के बाढ़ जिले के बेढना गांव (Election Violence in Bedhna Village) में उस समय हड़कंप मच गया, जब महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार कर्मवीर सिंह, जिन्हें लोग लल्लू मुखिया के नाम से जानते हैं, पर चुनाव प्रचार के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी (RJD Candidate Lallu Mukhiya Attacked) कर दी. इस हमले में कई लोग घायल हुए, जिनमें RJD के पूर्व मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता मिथिलेश यादव भी शामिल हैं.
पत्थरबाजी की खबर जैसे ही फैली, सैकड़ों महागठबंधन कार्यकर्ता RJD कार्यालय पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने इस हमले के खिलाफ अपना आक्रोश जताया. लल्लू मुखिया भी मौके पर पहुंचे और अपने समर्थकों से बात की. उन्होंने NDA पर इस हमले का आरोप लगाते हुए कहा, “मेरे विरोधी मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं. यह एक सोची-समझी चाल है.”
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार नजर रख रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कैंप कर रही है.

