Big NewsBreakingमनोरंजन

बहुत खराब परफॉर्मेंस वाले 70 स्क्रीन्स बंद करने जा रहा पीवीआर आईनॉक्स

नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भारत का सबसे बड़ा सिनेमा ऑपरेटर PVR आईनॉक्स (PVR Inox) जिसे पीवीआर सिनेमाज के नाम से भी जाना जाता है, ने नए फाइनेंशियल ईयर में बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत पीवीआर 70 स्क्रीन्स बंद करने जा रहा है.

आईनॉक्स के अनुसार, ऐसा वह खुद के बिजनेस को छोटा करने के लिए नहीं कर रही है बल्कि कंपनी ने ये फैसला कंपनी का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए किया है.

दरअसल कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के चौथी तिमाही के आंकड़े पेश किए हैं, जिसमें कंपनी को टोटल 130 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके बाद, कंपनी ने नई स्ट्रैटजी फॉलो करने का मन बनाया है. इसके तहत उन ही थिएटर्स को बंद करने का फैसला लिया गया है जिनकी परफॉर्मेंस बहुत खराब थी.

PVR Inox द्वारा साझा किए गए परिणामों के अनुसार, 130 नई स्क्रीनें खोली गईं और 85 खराब प्रदर्शन वाली स्क्रीनें बंद की गईं, जिसके परिणामस्वरूप FY23-24 में 45 स्क्रीनें जोड़ी गईं. भारत और श्रीलंका के 112 शहरों में 360 सिनेमाघरों में अपने स्क्रीन पोर्टफोलियो को 1,748 तक बढ़ाई गई. इसके अलावा, कंपनी ने FY24-25 में लगभग 75 और खराब प्रदर्शन करने वाली स्क्रीन को बंद करने की योजना बनाई है.

फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति

भीड़ को आकर्षित करने के लिए पीवीआर नए वित्तीय वर्ष में कॉन्सर्ट, स्पोर्ट्स और वैकल्पिक इवेंट्स का पोर्टफोलियो बना रहा है. इसके तहत वह ICC टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों को दिखाएगा. ये टूर्नामेंट अगले महीने शुरू होने वाले हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसका मकसद सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करना है.

आईनॉक्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नितिन सूद ने एक इंटरव्यू में कहा कि T20 के मैच भारत में खासतौर पर लोकप्रिय हैं. सिनेमाघरों में इस टूर्नामेंट के लिए पिछले साल अक्टूबर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले ज्यादा भीड़ दिखने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हमारा सबसे बड़ा फोकस मीडियम के तौर पर प्रासंगिक बने रहना है.

(इनपुट-न्यूज)