सदन में तेजस्वी ने कोरोना जाँच पर उठाये सवाल, अध्यक्ष ने दिया ये जवाब
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार विधानसभा का विशेष सत्र जारी है. पांच दिनों के सत्र का आज पांचवां दिन है. विधानसभा में सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को कार्यवाई के दौरान जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में RJD सत्ता पक्ष के ऊपर धारदार हमला बोला.
सबसे पहले तेजस्वी यादव ने कोरोना को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पहले सरकार यह बताए कि जिस कमेटी का गठन होने वाला था, उसका क्या हुआ. जब सरकार सदन में खुले आम झूठ बोल रही है तो जनता से क्या-क्या नहीं झूठ बोला होगा.
इससे पहले सदन में कई सदस्य ऐसे थे कि जिन्होंने मास्क नहीं पहना था, लेकिन जब इस पर बात हुई तो सदन के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मजकिया लहजे में कहा नेता प्रतिपक्ष जी आपके पीछे ललन जी ने भी नहीं पहना है. हालांकि उन्होंने सभी सदस्यों से मास्क पहनने की बात कही. इस बीच सदन में तेजस्वी ने आक्रमक रूख नहीं छोड़ा.