बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अंतिम मतदाता सूची जारी, जल्दी चेक करें अपना नाम!
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) की तैयारियों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची (Bihar Assembly Election Voter List) जारी कर दी है. इस सूची में आपका या आपके परिवार का नाम है या नहीं, यह जरूर जांच लें.
चुनाव आयोग ने इस फाइनल वोटर लिस्ट (Final Voter List Bihar 2025) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जहां आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ऑनलाइन कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम?
अपने और परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में देखना (How to Check Name on Voter List) अब बहुत आसान है. नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं: भारत निर्वाचन आयोग की साइट eci.gov.in या मतदाता सेवा पोर्टल https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाएं.
- विवरण चुनें: अपने राज्य (बिहार), जिला, विधानसभा क्षेत्र और भाषा का चयन करें.
- फाइनल रोल चुनें: ‘Roll Type’ में ‘Final Roll-2025’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- कैप्चा भरें: नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालें.
- बूथ और भाग संख्या चुनें: अपने बूथ और भाग संख्या का चयन करें, फिर ‘डाउनलोड पीडीएफ’ पर क्लिक करें.
- नाम चेक करें: डाउनलोड हुई पीडीएफ फाइल में अपने और परिवार के सदस्यों का नाम देखें.
ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं नाम
चुनाव आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को फाइनल वोटर लिस्ट भेज दी है. जल्द ही यह सूची हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास पहुंच जाएगी. आप अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क करके भी मतदाता सूची (Check Voter List from BLO) में अपना नाम जांच सकते हैं.
इस वोटर लिस्ट से होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने साफ कर दिया है कि मंगलवार को जारी की गई इस अंतिम मतदाता सूची के आधार पर ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वोटिंग होगी. जिनका नाम इस सूची में होगा, वही वोट डाल सकेंगे. इसलिए, अगर आपका नाम सूची में नहीं है, तो जल्द से जल्द अपने बीएलओ से संपर्क करें.