बायो फ्लॉक फिश फार्मिंग पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

कोइलवर / भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now डेस्क) | कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भोजपुर के तत्वधान में बायो फ्लॉक फिश फार्मिंग एवं तालाब में मछली पालन विषय पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सकड़ी जमालपुर रोड में किया गया.
इसके शुभारंभ के मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी और आत्मा के उप निर्देशक राणा राजीव रंजन ने बताया कि मत्स्य पालन किसानों के लिए बेहतर विकल्प है. आज के परिपेक्ष में कम समय में ज्यादा उत्पादन और ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है और आत्मनिर्भर बनने का बेहतर विकल्प है.
कार्यक्रम में जीविका और आत्मा के समूह के 50 किसानों ने भाग लिया. इस मौके पर यशवंत कुमार( ट्रेनर और निर्देशक) ने किसानों को बायो फ्लॉक फिश फार्मिंग तकनीकी के बारे में पूरी जानकारी दी. इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रितिका कुमारी, अदिति चंदेल, किशन कुमार, गोलू सिंह और जीविका के पदाधिकारी उपस्थित थे.