Reliance Digital का त्योहारों में इलेक्ट्रॉनिक्स पर शानदार छूट और ऑफर्स
> 25 अक्टूबर तक चलने वाली सेल में टीवी, फ्रिज, मोबाइल और बहुत कुछ पर भारी बचत
> इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं खास ऑफर्स
> रिलायंस डिजिटल: भारत का नंबर 1 इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर
पटना (The Bihar Now डेस्क)| रिलायंस डिजिटल ने त्योहारी सीजन को और खास बनाने के लिए फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत की है. यह शानदार सेल 25 अक्टूबर 2025 (Reliance Digital Festival of Electronics 2025) तक चलेगी, जिसमें आप इलेक्ट्रॉनिक्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त छूट और ऑफर्स पा सकते हैं. चाहे आप नया टीवी खरीदना चाहते हों, मोबाइल फोन, फ्रिज या वॉशिंग मशीन, रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital Diwali Sale 2025) के पास हर बजट के लिए कुछ न कुछ है.
आप रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, माय जियो स्टोर्स, जियो मार्ट डिजिटल स्टोर्स या ऑनलाइन www.reliancedigital.in पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सेल में आपको कम कीमतों के साथ-साथ लीडिंग बैंक कार्ड्स पर 15,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और पेपर फाइनेंस ऑप्शन के साथ 30,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा.
इस सेल में कई शानदार डील्स उपलब्ध हैं, जो आपकी जेब का ध्यान रखते हुए त्योहारी खरीदारी को आसान बनाएंगी. आइए, कुछ खास ऑफर्स पर नजर डालें:
- लार्ज स्क्रीन टीवी: Toshiba 65 इंच QLED टीवी सिर्फ 45,990 रुपये में.
- iPhone 16e (iPhone 16e Discount Offer): शुरूआती कीमत केवल 44,990 रुपये.
- एयर कंडीशनर: 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC सिर्फ 17,990 रुपये से शुरू.
- फ्रिज (Cheap Refrigerators and Washing Machines): डबल डोर रेफ्रिजरेटर 18,990 रुपये से शुरू, साथ में 8,990 रुपये तक के फ्री गिफ्ट्स.
- वॉशिंग मशीन: टॉप लोड वॉशिंग मशीन 10,990 रुपये में (सेमी-ऑटोमैटिक की कीमत में).
- छोटे घरेलू उपकरण: 1 प्रोडक्ट पर 5% छूट, 2 पर 10% और 3 या ज्यादा पर 15% छूट.
- टेक एक्सेसरीज: पर्सनल ऑडियो, स्मार्टवॉच, टैबलेट्स आदि पर 5% अनलिमिटेड छूट.
रिलायंस डिजिटल भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है, जो 800 से ज्यादा शहरों में अपनी मौजूदगी रखता है. इसके 620+ रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और 900+ माय जियो स्टोर्स में 300 से ज्यादा ब्रांड्स और 5000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. चाहे आपका बजट कम हो या ज्यादा, यहां हर जरूरत के लिए कुछ न कुछ मिलेगा.
इसके अलावा, रिलायंस की resQ सर्विस, जो भारत का एकमात्र ISO-9001 सर्टिफाइड इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस ब्रांड है, आपको खरीदारी के बाद भी बेहतरीन सपोर्ट देती है. आप अपनी पसंद का प्रोडक्ट स्टोर पर जाकर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
क्यों चुनें रिलायंस डिजिटल?
रिलायंस डिजिटल की इस सेल में आप न सिर्फ किफायती दामों पर प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं, बल्कि आसान फाइनेंस ऑप्शन्स और कैशबैक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. त्योहारों के इस मौके पर अपने घर को नई टेक्नोलॉजी से सजाएं और रिलायंस डिजिटल के साथ बचत का मजा लें.