Big NewsBreakingPatna

प्रेस विज्ञप्ति तैयार करते समय भाषा स्पष्ट हो – IPRD सचिव

पटना (The Bihar Now डेस्क)| सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) ने यूनिसेफ (UNICEF) के सहयोग से नव नियुक्त जनसंपर्क अधिकारियों (newly appointed PROs) के लिए सोमवार को एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला (special training workshop) आयोजित की. यह एक दिवसीय कार्यशाला मीडिया प्रबंधन और मीडिया समन्वय (Media Management and Media Coordination) को बेहतर बनाने पर केंद्रित थी. इसमें जनसंपर्क अधिकारियों की भूमिका, खासकर सामान्य और आकस्मिक स्थितियों में उनकी जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव, अनुपम कुमार (Anupam Kumar, IAS) ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए जनसंपर्क अधिकारियों की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सरकार के प्रोटोकॉल और विभाग की पूरी जानकारी होनी चाहिए. प्रेस विज्ञप्ति तैयार करते समय भाषा स्पष्ट होनी चाहिए और तथ्यों की सटीकता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि वे अपने विभाग से जुड़े मीडिया कर्मियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखें और समय-समय पर मीडिया से बातचीत करें. उन्होंने कहा कि संकट प्रबंधन में पहले से संभावित स्थितियों का आकलन करना जरूरी है, ताकि सही और पुष्ट जानकारी ही प्रकाशित हो और अफवाहें न फैलें.

उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे तकनीकी रूप से अपडेट रहें और राज्य तथा विभाग से जुड़ी गतिविधियों से परिचित रहें. उन्होंने सभी अधिकारियों से अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने और सक्रिय रहकर कार्य करने की अपील की.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक, वैभव श्रीवास्तव (Vaibhav Srivastava, IAS) ने कार्यशाला में PROs की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ पारदर्शी और प्रभावी समन्वय सरकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने में मदद करता है.

कार्यक्रम में संयुक्त सचिव बिधुभूषण चौधरी और संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय भी मौजूद थे. रवि भूषण सहाय ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पूरी कार्यप्रणाली को समझाया. उप निदेशक लाल बाबू सिंह ने विज्ञापन के माध्यम से और उप निदेशक (संविदा) सुनील कुमार पाठक ने विशेष प्रचार के जरिए सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया को विस्तार से बताया.

मीडिया और संचार विशेषज्ञों ने जनसंपर्क अधिकारियों को प्रभावी प्रेस विज्ञप्ति तैयार करने, प्रेस वार्ता आयोजित करने, संकट संचार प्रबंधन और डिजिटल मीडिया के उपयोग जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी. यूनिसेफ बिहार की संचार विशेषज्ञ, डॉ. पूजा पासी ने कार्यशाला का संचालन किया और इसे ज्ञानवर्धक और संवादात्मक बनाया.

प्रशिक्षण के दौरान नव नियुक्त PROs ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, विशेषज्ञों से सवाल पूछे और व्यावहारिक अभ्यास किए ताकि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कौशल विकसित कर सकें.

कार्यशाला के समापन पर निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि PROs की निरंतर कौशल वृद्धि और दक्षता बढ़ाना जरूरी है, ताकि वे सरकार और जनता के बीच मजबूत सेतु का कार्य कर सकें. उन्होंने मीडिया के साथ प्रभावी संवाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया, जिससे सरकारी योजनाओं की व्यापक पहुंच सुनिश्चित हो सके और जनता का विश्वास बढ़े.

यह पहल PROs को व्यावहारिक ज्ञान और आधुनिक संचार उपकरणों से लैस करती है, जिससे वे सरकारी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को सही और प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचा सकें. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समयबद्ध, पारदर्शी, उत्तरदायी और सुलभ सूचना संचार को सुनिश्चित करना है, जिससे नागरिकों में जागरूकता बढ़े और सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हो.