एशिया कप 2023: श्रीलंका को हरा फाइनल में पहुंची टीम भारत
कोलंबो (TBN – The Bihar Now डेस्क)| टीम भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से शिकस्त दी. वैसे इस मैच में भारत की बल्लेबाजी तो ज्यादा खास नहीं रही लेकिन गेंदबाजी के साथ-साथ टीम इंडिया की फील्डिंग बेहतरीन रही जिससे वो मेजबान श्रीलंका को मात देने में सफल रही.
मंगलवार को खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने 213 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 172 रन पर सिमट गई. हालांकि हार के बावजूद टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दुनिथ वेल्लालागे (4 विकेट और 42 रन नाबाद) को मैच ऑफ द मैच चुना गया.
जहां दोनों ओर से स्पिनरों ने खेल पर अपना दबदबा बनाया, वहीं तेज गेंदबाजों ने भी सह-मेजबान श्रीलंका पर भारत की 41 रनों की जीत में भूमिका निभाई.
भारत की ओर से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाज 25 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद चरिथ असलंका (22 रन) और धनंजय डी सिल्वा (41 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की. मगर लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
एक समय श्रीलंका की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 99 रन था. तब बल्लेबाजी के लिए उतरे दुनिथ वेल्लालागे (42 रन नाबाद) ने डी सिल्वा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका और पूरी टीम 172 रन के स्कोर पर आउट हो गई. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके. जबकि बुमराह और जडेजा को दो-दो सफलता मिली. हार्दिक पांड्या और मो. सिराज के खाते में एक-एक विकेट रहा.
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 213 रन बना थे. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 53 रन बनाए. इसके अलावा, केएल राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33, अक्षर पटेल ने 26 और शुभमन गिल ने 19 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालाग ने पांच विकेट, चरिथ असलंका ने चार विकेट और महिश तीक्ष्णा ने एक विकेट लिया. गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 वर्षीय युवा दुनिथ वेल्लालागे को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
(इनपुट-एजेंसी)