Big Newsखेलकूदफीचर

पतंजलि ने दिखाई IPL स्पॉन्सरशिप में दिलचस्पी

(TBN – The Bihar Now डेस्क) | योगगुरु बाबा रामदेव ने IPL स्पॉन्सरशिप में दिलचस्पी दिखाई है. बता दें कि IPL के 13वें सीजन से VIVO को हटाए जाने के बाद नए प्रायोजकों के लिए जगह खाली हो गई है. ऐसे में योगगुरु रामदेव बाबा कि आयुर्वेद कंपनी पतंजलि IPL सीजन 13 की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही है. हालांकि अभी BCCI कि तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है.

पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने PTI से कहा, ‘हम इस पर विचार कर रहे हैं. यह वोकल फॉर लोकल के लिए है और एक भारतीय ब्रांड को ग्लोबल बनाने के लिए, यह सही मंच है. हालांकि, पतंजलि का इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेना बाकि है.

IPL 2020 सीजन के लिए BCCI नए टाइटल स्पॉन्सर कि खोज में टेंडर जारी कर सकता है. वीवो के जाने के बाद से आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए जियो, एमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11 और बायजूस जैसी कंपनिया दिलचस्पी दिखा चुकी हैं. BCCI आईपीएल-13 के नए प्रायोजक के लिए पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया का पालन करेगी.

बता दें कि IPL 19 सितंबर से शुरू लेकर 53 दिनों तक चलेगा. IPL फाइनल 10 नवंबर को कराया जाएगा, जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिलेगा. इस बार IPL के 10 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे.