Big Newsखेलकूदफीचर

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न का निधन

थाईलैंड (TBN – The Bihar Now डेस्क)| महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न का शुक्रवार को निधन (Legendary Australian spinner Shane Warne died) हो गया. वह 52 वर्ष के थे. फॉक्स क्रिकेट (Fox Cricket) की रिपोर्ट के अनुसार वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी मृत्यु थाईलैंड के कोह सामुई (Koh Samui of Thailand) में हुई.

फॉक्स वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, “शेन अपने विला में अचेत पाए गए और चिकित्सा कर्मचारियों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.” फॉक्स के अनुसार शेन वार्न के परिवार ने इस समय गोपनीयता का अनुरोध किया है और उचित समय में और विवरण प्रदान करेगा.”

महान स्पिनर शेन वॉर्न ने 1993 के एशेज के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंद कही जाती है. उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी.

शेन वार्न खेल को अपनाने वाले सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक थे. वार्न ने अपने शानदार करियर में 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें| भागलपुर विस्फोट में एक बच्चा सहित 7 मरे, नीतीश ने की संवेदना व्यक्त

वार्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 293 विकेट झटके. दाएं हाथ से खेलने वाला यह बल्लेबाज अपने बल्ले से भी जमकर रन बनाये थे क्योंकि उसने अपने टेस्ट करियर में 3,154 रन बनाए थे. उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 1,018 रन बनाए.

लेग स्पिनर शेन वार्न को उनकी छलपूर्ण गेंदबाजी के लिए जाना जाता था और उन्होंने कुल 1001 विकेट लिए थे. वह 1,000 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के शिखर पर पहुंचने वाले पहले गेंदबाज बने.

यह एक संयोग की बात ही कही जाएगी कि शेन वॉर्न ने महज 12 घंटे पहले अपना आखिरी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने रोड मॉर्श के निधन पर शोक जताया था.