ब्राजील में गोल्ड जीतने वाले बिहारी ऋतिक को आया पीएम का संदेश, मिलने जाएंगे दिल्ली
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य के वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी ऋतिक आनंद को प्रधानमंत्री (Hrithik Anand, a resident of Dighi of Sadar police station area Hazipur, has received a call from PM Narendra Modi) का फोन आया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ब्राजील में 24वें समर डेफ ओलंपिक (24th Summer Deaf Olympics in Brazil) में शामिल खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. इसके साथ ही इन सभी को भोज के लिए आमंत्रित किया गया है.
इधर, प्रधानमंत्री से निमंत्रण मिलने पर ऋतिक के घर में जश्न का माहौल है. सदर थाना क्षेत्र के दिघी निवासी ऋतिक 21 मई को प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जाएंगे. जैसे ही सभी को प्रधानमंत्री के आमंत्रण की जानकारी मिली, उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं ऋतिक के परिवार वाले उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि 1 मई से 15 मई तक हुए समर डेफ ओलंपिक में भारतीय टीम ने बैडमिंटन के फाइनल में जापान को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था. भारत ने ग्रीष्मकालीन बधिर ओलंपिक में आठ स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक जीते हैं. इसे डेफ ओलंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जा रहा है. बैडमिंटन में भी भारत को गोल्ड मेडल मिला है. चैंपियन बैडमिंटन टीम के लिए ऋतिक आनंद ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
डेफ वर्ल्ड कप में भी दो सिल्वर मेडल है जीता
ऋतिक इससे पहले ताइपे में हुए डेफ वर्ल्ड कप में भी दो सिल्वर मेडल (Deaf World Cup held in Taipei) जीत चुके हैं. साथ में, उन्होंने राष्ट्रीय बधिर बैडमिंटन के तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता है. इसके अलावा ऋतिक के नाम और भी कई अवॉर्ड्स शामिल हैं.
ऋतिक की छोटी बहन खुशी ने उन्हें प्रधानमंत्री के ट्वीट के बारे में सबके सामने बताया, जिससे वह बेहद खुश हैं. बोलने और सुनने में असमर्थ ऋतिक ने इशारों में बताया कि वह पीएम मोदी के निमंत्रण से बहुत खुश हैं. वहीं, पीएम मोदी द्वारा ऋतिक को भोज के लिए दिल्ली आमंत्रित करने पर उनके माता-पिता ने भी खुशी जाहिर की है.