हार्दिक पंड्या के घर बेबी बॉय ने लिया जन्म, कप्तान कोहली ने दी बधाई

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | टीम इंडिया के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पंड्या अब पापा बन चुके है. जी हाँ उनके घर बेबी बॉय ने जन्म लिया है. जिसके बाद के उनके घर में खुशियों-खुशियां आ गई है. हार्दिक की पत्नी नताशा स्टानकोविक ने बेटे को जन्म दिया.
हार्दिक पंड्या ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. हार्दिक ने पिता बनने की खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी के हाथ को अपने हाथ में लेकर एक फोटो शेयर करते हुए बताई और लिखा, ‘हम अपने बेटे को पाकर धन्य हो गए.’
वहीं हार्दिक पंड्या के पिता बनने की खबर जानने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम फैंस और टीम इंडिया ने क्रिकेटर्स उन्हें जीवन की इस नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या और नताशा को बधाई देते हुए लिखा है ‘आप दोनों को बधाई.’
टीम इंडिया के बल्लेबाज और हार्दिक पंड्या के अच्छे दोस्त के एल राहुल ने भी हार्दिक पंड्या और नताशा को बधाई दी है. इसके अलावा क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के ज्यादातर स्टार्स ने भी इस जोड़े को माता-पिता बनने पर बधाई दी है.