Big Newsखेलकूदफीचर

धोनी की आई कोरोना रिपोर्ट, कल हुई थी जांच

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | IPL 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर सभी खिलाडी तैयारिओं में जुटे हुए हैं. अब खबर ये सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोरोना टेस्ट करवाया था. वहीं आज उनका रिपोर्ट सामने आ गया है.

धोनी का रांची में कोरोना टेस्ट किया गया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब धोनी जल्द ही अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक एमएस धोनी शुक्रवार को ही चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी 14 अगस्त तक चेन्नई पहुंच जाएंगे.

कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कोरोना टेस्ट पास करने के बाद ही कोई भी खिलाड़ी टीम से जुड़ेगा. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों का परीक्षण करा रही हैं. जिसके तहत धोनी ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है.