जानिए 26 दिसम्बर, रविवार 2021 का अपना राशिफल
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नए दिन में आपके लिए क्या छुपा है, इस बारे में जानने की उत्सुकता हर किसी को होती है. हर कोई चाहता है उसके लिए आने वाला नया दिन नई आशाएं और खुशियां लेकर आये. आपके इन्ही सवालों का जवाब मिलेगा ‘दी बिहार नाउ’ के दैनिक राशिफल (Daily Horoscope) में. यह राशिफल ग्रह-नक्षत्र की स्थिति और सभी राशियों पर उनके प्रभाव के आधार पर की गई है. चलिए जानते है 26 दिसम्बर (रविवार) 2021 के राशिफल के बारे में –
सूर्योदय एवं चन्द्रोदय
सूर्योदय 06:34 सुबह
सूर्यास्त 05:07 शाम
चन्द्रोदय 11:31 रात
चन्द्रास्त 11:29 सुबह
आज का पञ्चाङ्ग
तिथि – सप्तमी 08:08 शाम तक
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी [ 05:26 सुबह दिसम्बर 27 तक, उसके बाद अष्टमी हस्त नक्षत्र]
योग – आयुष्मान् [10:24 सुबह तक, उसके बाद सौभाग्य]
वार – रविवार
पक्ष – कृष्ण पक्ष
आज का शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त – 04:46 सुबह से 05:40 सुबह
अभिजित मुहूर्त – 11:29 सुबह से 12:11 दोपहर
सर्वार्थ सिद्धि योग – पूरे दिन
विजय मुहूर्त – 01:36 दोपहर से 02:18 शाम
अमृत काल – 10:08 रात से 11:45 रात
निशिता मुहूर्त – 11:23 रात से 12:17 सुबह, दिसम्बर 27
आज का अशुभ समय
राहुकाल – 03:47 दोपहर से 05:07 शाम
यमगण्ड – 11:50 सुबह से 01:09 दोपहर
गुलिक काल – 02:28 दोपहर से 03:47 दोपहर
दुर्मुहूर्त – 03:42 दोपहर से 04:24 दोपहर
वर्ज्य – 12:24 दोपहर से 02:01 दोपहर
दिशा शूल – पश्चिम
अग्निवास – पृथ्वी 08:08 रात तक, उसके बाद आकाश
चन्द्रवास – पूर्व 11:14 सुबह, उसके बाद दक्षिण 11:14 सुबह से पूर्ण रात्रि तक
शिववास – श्मशान में 08:08 रात तक; उसके बाद गौरी के साथ
राहुवास – उत्तर
कुम्भ चक्र – गर्भ 05:26 सुबह दिसम्बर 27 तक
आज का राशिफल
मेष – रचनात्मक कार्यों में आप रुचि लेंगे. माता-पिता की सेवा में लगे रहेंगे. चापलूस लोगों के कारण हानि उठानी पड़ सकती है. कार्यक्षेत्र की समस्याओं के कारण घर में समय नहीं दे पायेंगे. लेकिन पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
वृषभ – धार्मिक कार्यक्रमों में आप भाग लेंगे. अल्प प्रयासों से आपके काम बन जायेंगे. लेकिन फिर भी आप अपनी सफलता से कम सन्तुष्ट रहेंगे. वैवाहिक जीवन काफी सुखद रहेगा. गूढ़ विषयों के अध्ययन में आपकी विशेष रुचि रहेगी. शाम के समय आप कहीं घूमने जा सकते हैं.
मिथुन – आज आपका दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहने वाला है. वैवाहिक जीवन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है. महत्वपूर्ण कार्य दोपहर से पहले कर लें. व्यवसाय में कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे. मसालेदार भोजन का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है. मित्रों के साथ शाम को चर्चाओं का आनन्द लेंगे.
कर्क – आर्थिक कारणों से आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा. दिन की शुरूआत में किसी कारणवश थोड़े चिन्तित रहेंगे. उधार लेन-देन के कारण परेशानी होगी. दाम्पत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है. अपनी बात व विचारों को काफी अच्छी तरह से लोगों के सामने व्यक्त कर पायेंगे.
सिंह – आज का दिन आपके लिये काफी शुभ है. बच्चे आपकी आज्ञा का पालन करेंगे. परिवार में शान्ति का माहौल रहेगा. विद्यार्थियों को परीक्षा परिणामों में शानदार सफलता मिल सकती है. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आज आपको मेहनत का उत्तम परिणाम मिलेगा. जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा.
कन्या – करियर में पहले की गयी मेहनत का आपको आज परिणाम प्राप्त होगा. दाम्पत्य सम्बन्धों में कुछ संवादहीनता हो सकती है लेकिन शाम तक उसे भी आप प्यार से सुलझा लेंगे. आपके दिमाग में करियर को लेकर रचनात्मक विचार पैदा होंगे. सामाजिक जीवन में काफी सक्रिय रहेंगे. लेकिन इस कारण आपका धन अतिरिक्त खर्च हो सकता है.
तुला – व्यापारी वर्ग पूरी तन्मयता के साथ अपने बिजनेस को बढ़ाने में जुटे रहेंगे. विद्यार्थियों को मनोवांछित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है. बॉस की कुछ बातें आपको बुरी लग सकती है. शाम के समय आप विश्व की घटनाओं के विषय में सोच-विचार में लगे रहेंगे. राजनीति से जुड़े लोग थोड़ा सावधान रहें.
वृश्चिक – आज का पूरा दिन आपके अनुकूल रहेगा। नये व्यावसायिक सम्बन्ध बन सकते हैं. इसका लाभ आपको भविष्य में भी अवश्य होगा. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ कर्मचारी आपकी काफी मदद करेंगे. आप जो भी काम सोचेंगे उसे बड़े आराम से बिना रुकावट के पूरा कर ही लेंगे. आपका उदार व्यवहार प्रेमी जन को प्रसन्न कर देगा.
धनु – विदेशी भूमि पर जॉब कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. पिता के साथ कई विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में आप बहुत खुश रहेंगे. जीवनसाथी से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आज आपके अटके हुये कार्य बड़ी सहजता से बन जायेंगे. परिवार को आप पूरा समय देंगे.
मकर – नौकरीपेशा लोगों के लिये आज का दिन भी थोड़ा उदासीन रहेगा. घर पर मन नहीं लगेगा. रक्तचाप के रोगी ज्यादा गुस्सा करने से बचें. मित्रों और गुरुतुल्य व्यक्तियों का सानिध्य आपको तनाव से उबारने में मदद करेगा. धार्मिक ग्रन्थों का अध्ययन अवश्य करें. इससे आपका मन शान्त रहेगा.
कुंभ – दिन की शुरुआत आपके लिये अच्छी रहेगी. लेकिन आप व्यवसाय में कुछ छोटी-छोटी गलतियाँ कर सकते हैं. जिसके कारण आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. पुरानी बीमारी दोबारा उभर सकती है. आप कुछ नकारात्मक विचारों के प्रभाव में पड़ सकते हैं. दूसरों के काम में कमियाँ न निकालें. कमीशन सम्बन्धी कार्यों से आपको धन लाभ हो सकता है.
मीन – अपने विचारों को सदैव सकारात्मक बनाये रखें. वैवाहिक जीवन सुखदायी रहेगा. अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें. आप जिसको सलाह देंगे उसको बहुत लाभ मिलेगा. प्राइवेट जॉब कर रहे लोग छुट्टियों के लिये आवेदन कर सकते हैं. अधिकारी आपका खुलकर समर्थन कर सकते हैं.