बिहार में फिल्म इंडस्ट्री निर्माण करने वालों को किया जायेगा सम्मानित: फिल्मसिटी बिहार
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| फिल्मसिटी बिहार पिछले कई वर्षों से बिहार में उन्नत और विश्वस्तरीय फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना के लिए प्रयासरत है और फिल्मसिटी बिहार के सदस्यों ने बिहार में हर हाल में फिल्म इंडस्ट्री के गठन का संकल्प लिया है.
सोमवार को फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर की अध्यक्षता में हुई संगठन की बैठक में बिहार में फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना में अपना योगदान देने वाले कुछ लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर ने कहा कि बिहार में फिल्म इंडस्ट्री का गठन वर्षों पहले ही हो जाना चाहिए था, क्योंकि हिंदी और भोजपुरी सहित कई भाषाओं की फिल्मो में बिहार के कई कलाकार ,निर्माता और निर्देशक न सिर्फ अपनी पहचान रखते है बल्कि इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम और योगदान भी रहा है.
उन्होंने बताया कि इन फिल्मो का एक बड़ा दर्शक वर्ग भी बिहार में है बावजूद इसके आज तक बिहार में फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण नहीं हो सका. यहाँ के कलाकारों को स्ट्रगल करने मुंबई जैसे शहरों में जाना पड़ता है.
मीडिया से बात करते हुए सभी कहते हैं बिहार में फिल्म इंडस्ट्री बनानी चाहिए. बयानबाजी सभी करते हैं लेकिन किसी ने आज तक अपने स्तर से प्रयास नहीं किया. आश्चर्य की बात है जो लोग मीडिया के सामने बिहार में फिल्म इंडस्ट्री बनाने की बात करते हैं, उन्होंने शायद ही कभी बिहार में अपनी फिल्मो की शूटिंग की होगी. यहाँ तक की भोजपुरी फिल्मो के निर्माता भी बिहार से बाहर मुंबई और गुजरात में शूटिंग करते हैं.
आगे उन्होंने बताया कि साल 2008 में उन्होंने फिल्मसिटी बिहार के बैनर तले यहाँ के कलाकारों को बिहार में अपनी फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना के लिए मुहीम शुरू की थी, जिसे यहाँ के स्थानीय कलाकारों और फिल्मकारों का अपार समर्थन मिल रहा है. हमारी टीम बड़ी ही निष्ठा के साथ काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि जून में मुख्यमंत्री को हमने फिल्मसिटी बिहार की ओर से इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया था. आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार और विशेषकर मुख्यमंत्री विकास के पक्षधर रहे हैं.
उन्होंने बिहार के विकास को दिशा दी जिसे देखकर हमारी टीम काफी उत्साहित है और हमें हमें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेगी और हम बिहार के कलाकारों को निराश नहीं होने देगी.
आगे उन्होंने बताया कि विगत कुछ वर्षों में कई लोगों ने फिल्मसिटी बिहार के साथ कदम से कदम मिलते हुए अपने स्तर से फिल्म निर्माण से सम्बंधित कई जरुरी इक्विपमेंट्स जैसे कैमरा ,एडिटिंग और लाइट्स आदि की व्यवस्था कर बिहार में फिल्म निर्माण और फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना की संभावनाओं को आगे बढ़ाया है, यहाँ के कलाकारों और छोटे छोटे निवेशकों ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह बहुत ही सराहनीय है. फिल्मसिटी बिहार की टीम ने ऐसे लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. साथ मिलकर बिहार में फिल्म इंडस्ट्री के सपने को साकार करने का अनुरोध किया.
बैठक को बिहार के वरिष्ठ फिल्म और थिएटर एक्टर आर नरेंद्र, निर्देशक अमृत प्रेम, निर्माता अवध किशोर प्रसाद, संजय कुमार, सिंगर मनोज कुमार, फिल्म निर्माता संजय कुमार शर्मा, मो परवेज़ आलम, हर्षवर्धन एवं अन्य ने भी अपनी बात रखी. बैठक में मुजफ्फरपुर से निर्देशक साकेत शाही और मुंबई से अमरनाथ प्रसाद भी शामिल हुए और अपनी बात रखी इस अवसर पर फिल्मसिटी बिहार की पूरी टीम ने बिहार के कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से फिल्मसिटी बिहार के साथ मिलकर बिहार में फिल्म इंडस्ट्री के सपने को साकार करने का अनुरोध किया.
(इनपुट – विज्ञप्ति)