सुशांत के पिता मुंबई पुलिस पर भड़के कहा- 40 दिन बाद भी ने कुछ नहीं किया
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत सिंह राजपूत मामला हर रोज एक नई गुत्थी सामने ला रहा है. जब से बिहार पुलिस की टीम मुंबई पहुंची है कई ऐसी बातों का पता चला है जिससे जानने के बात बहुत से लोगों पर सक़ गहराता चला जा रहा है. जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच मतभेद बना हुआ है. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता का बयान आया है.
के.के सिंह का आरोप
सुशांत सिंह राजपूत के पिता का आरोप है कि उन्होंने 25 फरवरी को मुंबई पुलिस को सूचित किया था कि सुशांत की जान को खतरा है, लेकिन उन्होंने समय रहते कार्रवाई नहीं की और उनके बेटे की जान चली गई. आगे उन्होंने कहा कि पटना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. 40 दिन बाद भी मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं किया है. अब बिहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तो मुंबई पुलिस को पटना पुलिस की मदद करनी चाहिए. सुशांत के पिता ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उठाए गए कदम का आभार जताते हुए धन्यवाद करते है.