Patnaफीचरमनोरंजन

सुशांत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ किया FIR, लगाये ये आरोप

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. दिवंगत एक्टर सुशांत के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में अभिनेत्री व सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

पटना सेंट्रेल जोन के आईजी संजय सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर सुसाइड के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

वहीं सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने बताया कि चार सदस्यीय टीम मुंबई भेजी गई है. टीम मुंबई पुलिस से केस डायरी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्र करेगी.

आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं –
बिहार में कोरोना की डेटा रिपोर्टिंग सबसे खराब – स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
प्रत्यय अमृत को ही नीतीश कुमार ने क्यों दिया स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा?
‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के ठाकुर हॉस्पिटल में भर्ती, स्थिति गंभीर
सुशांत सिंह राजपूत मामले में हो सीबीआई जांच – रामेश्वर चौरसिया

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ उनके परिवार को भी काफी बड़ा सदमा लगा है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही मामले में अब तक 38 लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच करने में लगी है.