Breakingफीचरमनोरंजन

पोर्न वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शर्लिन चोपड़ा को दी अंतरिम सुरक्षा

नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को एक अश्लील वीडियो मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की (Supreme Court granted interim protection to Actress Sherlyn Chopra in a porn video case), जिसमें राज कुंद्रा (Raj Kundra) और मॉडल पूनम पांडे (Model Poonam Pandey) भी आरोपी हैं.

न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की खंडपीठ (Bench of Justice Vineet Saran and Justice Aniruddha Bose) ने चोपड़ा द्वारा अग्रिम जमानत के लिए उनकी याचिका खारिज करने के बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर नोटिस जारी किया.

यह मामला मधुकर कृष्ण केनी (Madhukar Krishan Keni) नाम के व्यक्ति द्वारा कुछ वेबसाइटों और अश्लील सामग्री वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ की गई शिकायत से निकला है.

बता दें, फरवरी 2021 में दायर की गई एक एफआईआर में शर्लिन चोपड़ा को अपनी गिरफ़्तारी का डर था. यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293 (अश्लील सामग्री की बिक्री), सूचना की धारा 67, 67 ए (यौन स्पष्ट सामग्री का प्रसारण) प्रौद्योगिकी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के तहत दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें| भारत का 1000वां वनडे खेलना एक ‘बहुत बड़ा मील का पत्थर’ – तेंदुलकर

इसी केस में शर्लिन ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर किया था जिसे बॉम्बे उच्च न्यायालय ने रिजेक्ट कर दिया था. उसके बाद शर्लिन ने इस ऑर्डर के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की.

शर्लिन चोपड़ा की ओर से अधिवक्ता सुनील फर्नांडिस (Advocate Sunil Fernandes) सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए.