Big NewsBihar FloodBreakingPatnaकाम की खबरफीचरमनोरंजन

सोनू सूद ने भेंट की भैंस और कहा, जब बिहार आऊंगा तो इसका एक ग्लास ताजा दूध पियूंगा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना की वजह से देश में लगे लॉक डाउन में सोनू सूद अपने भले काम के लिए सुर्ख़ियों में है. लॉकडाउन में लोगों की मदद करके मसीहा बन चुके सोनू सूद अब एक तरह से पूरे वक्त इसी काम में जुट चुके हैं. सोनू लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार के एक शख्स के लिए भैंस खरीद कर दी जिसका जिक्र उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके किया है.

विदित है कि सोनू सूद को एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी मिली थी कि चंपारण के भोला ने बाढ़ में अपना बेटा और अपनी भैंस खो दी, जो उसकी आमदनी का इकलौता जरिया थी. इस पर सोनू सूद ने भोला को एक भैंस उपलब्ध कराई ताकि वो अपने जीवन यापन के लिए कुछ धन कमा सके और अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके.

उपरोक्त ट्वीट को सोनू सूद ने रिट्वीट किया तथा लिखा, “मैं इतना एक्साइटेड अपनी पहली कार खरीदते वक्त भी नहीं था जितना एक्साइटेड मैं तुम्हारे लिए एक नई भैंस खरीदते वक्त हुआ. जब बिहार आऊंगा तो भैंस का एक ग्लास ताजा दूध पियूंगा.” सोनू सूद के इस अंदाज पर ढेरों फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है.

https://twitter.com/SonuSood/status/1296648796416258048?s=08