Breakingमनोरंजन

OTT प्लेटफॉर्म ‘Mastani’ पर हिंदी में रिलीज हुई रसियन सीरीज ‘द गोल्डन होर्डे’

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मशहूर फिल्म निर्माता-अभिनेता हैदर काजमी के OTT प्लेटफॉर्म ‘मस्तानी’ से रसियन सीरीज ‘द गोल्डन होर्डे’ हिंदी में रिलीज (Russian series ‘The Golden Horde’ released in Hindi from OTT platform ‘Mastani’) कर दिया है. यह सीरीज यूरोप के सबसे बड़े देश रूस में तेरहवीं शताब्दी के अंत की कहानी है, जिसे दुनिया भर में सराहा जा चुका है. इसे अब हैदर काजमी (Film producer-actor Haider Kazmi) अब हिंदी के दर्शकों के लिए नए सिरे से डब कर अपने OTT मस्तानी पर लेकर आये हैं.

सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा की सोच को बढ़ावा देने के मकसद से बने मस्तानी प्लेटफॉर्म पर अब भारत के हिंदी भाषी दर्शक रसियन सीरीज ‘द गोल्डन होर्डे’ देख सकेंगे, जिसके 16 एपिसोड हैं. इसकी जानकारी देते हुए हैदर ने बताया कि साल 2018 में आई चर्चित रसियन सीरीज ‘द गोल्डन होर्डे’ बेहद एडवेंचर, ड्रामा, एक्शन और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के जोनर का है.

उन्होंने बताया कि यह रसियन सीरीज हिंदी भाषी दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाने वाला सीरीज है. इसमें प्रेम, जुनून और सियासत की शानदार नुमाइश देखने को मिलेगी. ‘द गोल्डन होर्डे’ का निर्माण लेन ब्लावातनिक, ऐलेना डेनिसेविच, रूबेन दिशिश्यान,एरोम मोव्सेस्यन और नेली यारालोवा ने किया है, जबकि सीरिज का निर्देशन तैमूर अल्पाटोव ने किया है.

यह भी पढ़ें| बिहार: कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, खुलेंगे पार्क, धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान, मॉल

बता दें, हैदर काजमी खुद अवार्ड विनिंग मेकर हैं और आज वे एक से बढ़कर क्लासी सिनेमा बना रहे हैं, जो धीरे – धीरे ‘मस्तानी’ OTT प्लेटफार्म पर रिलीज भी कर रहे हैं. इसके अलावा वे इस प्लेटफार्म पर हॉलीवुड की काफी फिल्में लेकर आ रहे हैं, जो भारतीय दर्शकों के लिए हिंदी में डब होगा. इनमें एक से बढ़कर एक अवार्ड विनिंग फिल्में शामिल हैं. हॉलीवुड की बड़ी – बड़ी वेब सीरीज भी इस प्लेटफार्म पर होगी.