Big Newsमनोरंजन

‘लॉक अप’ शो में पायल ने की करणवीर बोहरा की बोलती बंद

मुंबई (TBN – संगीता गुप्ता)| निर्माता एकता कपूर (Producer Ekta Kapoor) और कंगना का शो ‘लॉक अप’ (Kangana’s show ‘Lock Up’) इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. एक ही हफते में शो के कंटेस्टेंट ने OTT के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. पर सबसे ज्यादा जो कैदी चर्चा में है उनका नाम है पायल रोहतगी (Actress Payal Rohatgi), जिन्होंने पहले ही एपीसोड़ में कंगना को जवाब देकर बता दिया था कि वे किसी से कम नहीं है.

शो के सभी कैदी एक से बढ़कर एक हैं. पायल रोहती बेबाक हैं अपनी बात को वे अच्छे से रखती हैं उन्हें पता है कब स्टैन्ड लेना है और कब नहीं. किसी व्यक्ति को जब हराना हो या नीचा दिखाना हो तब बहुत सारे शडयंत्र रचे जाते हैं ऐसा ही कुछ करणवीर बोहरा और मुनव्वर फारूकी के बीच देखा जा सकता है.

आपने शो में देखा होगा कि कैसे ये दोनों कैदी चाले चल रहे हैं. इनके इस रवैये से यह सीखा जा सकता है कि खुद शेर समझना अच्छी बात है पर सामने वाले को मुर्ख समझना बेवकुफी है. कहने का मतलब यह है कि पायल रोहती ने अबतक के एपीसोड में जो कदम उठाए हैं वे बहुत सटीक है.

यह भी पढ़ें| तेजस्वी यादव की कहानी : अधजल गगरी छलकत जाए

हाल ही में उनकी और करणवीर बोहरा के बीच नोक झोंक देखी गई उस समय भी बिना अपना आपा खोए उन्होंने अपनी बात रखी.

मात्र एक हफते के ‘लोक अप’ शो में कई हंगामे देखने को मिले. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले एपीसोड में भी कई हंगामें देखने को मिलेंगे. बाकी यह तो वक्त बताएगा कि कौन सा कंटैस्टेंट किस पर भारी होगा, क्योंकि अभी तो शो बस शुरू ही हुआ है ऐसे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा.

(इनपुट-एजेंसी)