मुम्बई पुलिस ने मीडिया के लिए जारी किए सख्त निर्देश
मुम्बई (TBN- The Bihar Now डेस्क)| शुशांत सिंह राजपूत केस से उभरे ड्रग्स केस में पिछले 1 महीने से रिया चक्रवर्ती न्यायिक हिरासत में थीं. आज रिया को मुम्बई उच्च न्यायालय से कुछ शर्तों के साथ जमानत पर रिहा किया गया।
मुम्बई पुलिस की मीडिया को सख्त निर्देश
रिया के जमानत के पहले मुम्बई में मीडिया कर्मियों के लिए कुछ सख्त निर्देश लागू किए गए हैं. मुम्बई पुलिस ने हिदायत दी है कि अगर किसी भी शख्स का पीछा किया या अगर ज़बरदस्ती बाईट लेने की कोशिश की तो उनपर सख्त कार्यवाही की जा सकती है.
मुम्बई पुलिस ने यह भी कहा कि किसी सिग्नल पर कोई भी सेलिब्रिटी रुकता है तो उनके वाहन के शीशे पर ज़बरदस्ती बात करने की कोशिश करने वालों पर भी कार्यवाही की जा सकती है.
रिया को रोज़ आना पड़ेगा पुलिस स्टेशन
रिया को आज मुम्बई उच्च न्यायालय के तरफ से जमानत पर छोड़ा गया है पर उनका पासपोर्ट जमा हो जायेगा. रिया को अगले 10 दिनों तक नज़दीकी पुलिस स्टेशन में हाज़री देने भी आना होगा और वह बिना अदालत के अनुमति के देश से बाहर नहीं जा पाएंगी.
अनुराग