मनोज बाजपेयी की सास का निधन

Last Updated on 1 year by Nikhil

मुंबई (TBN – संगीता गुप्ता की रिपोर्ट)| बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की सासु मां शकीला रजा का गुरुवार को 12 साल तक कैंसर से जूझने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में निधन (Manoj Bajpayee’s mother-in-law Shakeela Raza passes away) हो गया. वे 83 वर्ष की थी. बाजपेयी की पत्नी शबाना बाजपेयी ने पिछले साल अपने पिता को खो दिया था.

जैसे ही उन्होंने खबर सुनी, अभिनेता अपने शूट लोकेशन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी का भी पिछले साल निधन हो जाने से उनके परिवार में यह तीसरी मौत है.

एक सूत्र के मुताबिक, मनोज बाजपेयी की सास व शबाना रजा (Shabana Raza) की मां की हालत पिछले कुछ दिनों से बेहद नाजुक थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शकीला रजा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल (Delhi’s Max hospital) में भर्ती कराया गया था.

बता दें, एक साल में मनोज के पिता और उसकी पत्नी शबाना के पिता समेत उनके परिवार में यह तीसरी मौत है.

इस बीच, काम के मोर्चे पर, मनोज कानू बहल द्वारा निर्देशित ‘डिस्पैच’ (‘Despatch’, directed by Kanu Behl) में दिखाई देंगे.