‘कोमोलिका’ के गर्दन में ट्यूमर की सर्जरी सफल, कहा-‘ठीक होने में अभी लंबा समय लगेगा’
मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रतिष्ठित खलनायिका कोमोलिका यानि अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया (Actress Urvashi Dholakiya) ने अपनी गर्दन में ट्यूमर की सर्जरी करा ली है. इसको लेकर उन्होंने एक हेल्थ अपडेट शेयर की है. उन्होंने कहा है कि ठीक होने में अभी लंबा रास्ता तय करना है. हालांकि, वह घर वापसी का इंतजार कर रही है.
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वह उस डॉक्टर के साथ दिखाई दे रही हैं, जिन्होंने उनका इलाज किया था. उन्होंने रील में एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती. आखिरकार ड्रेनेज पाइप और आईवी लाइन हट चुकी है.अब मैं घर जाना चाहती हूं.”
क्लिप को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “एक और लड़ाई जीत गई, आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए आप सभी को धन्यवाद, आखिरकार मैं घर जा रही हूं. ठीक होने में अभी लंबा समय लगेगा, लेकिन घर हमेशा वहीं रहेगा जहां मेरा दिल है. मेरी इतनी अद्भुत देखभाल करने के लिए नानावटी हॉस्पिटल (Nanavati Hospital, Mumbai) को बहुत-बहुत धन्यवाद. स्टाफ बहुत देखभाल कर रहा है.”
उन्होंने सबसे बड़ा धन्यवाद सर्जरी करने वाले डॉ. अग्निश पटियाल को दिया.
45 वर्षीय अभिनेत्री को लंबे समय से चल रहे टेलीविजन शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रतिष्ठित खलनायिका कोमोलिका के साथ बड़ा स्टारडम मिला.इसके बाद उन्होंने ‘कहीं तो होगा’, ‘इश्क में मरजावां’ और अन्य में काम किया.
हाल ही में उन्हें सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा-11’ में प्रतियोगी के रूप में देखा गया था. उन्होंने ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में देवी सिंह शेखावत की भूमिका अदा की थी.
(इनपुट-एजेंसी)