PNB ऑफिसर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह, जमकर की मस्ती
पटना (TBN – राजीव रंजन वर्मा)| राजधानी पटना में विभिन्न संगठनों द्वारा इस साल लगातार होली मिलन समारोहों (Holi Milan Celebration 2023) का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार 5 मार्च को पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank) के अधिकारियों के संगठन ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (All India Punjab National Bank Officers Association, Patna Division) के पटना मंडल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें लोगों ने जमकर मस्ती की.
इस कार्यक्रम का आयोजन पटना के एक्जीबिशन रोड (Exhibition Road, Patna) स्थित एक निजी होटल में किया गया. इसमें बैंक के अधिकारियों ने रंग व गुलाल के इस पावन त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे को गले लगा फूल, इत्र और सुगन्धित अबीर से होली मिलन मनाया. इस अवसर पर महिला अधिकारियों की भी काफी संख्या में उपस्थिति रही.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना मंडल के मंडल प्रमुख मनोज कुमार एवं उपमंडल प्रमुख विश्व मोहन झा समेत पटना के सभी शाखाओं के मुख्य प्रबंधक एवं अधिकारियों ने भाग लिया. सबने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और फूलों की बारिश कर होली की बधाई दी.
समारोह को एसोसिएशन के सचिव अभय कुमार सिंह एवं मंडल प्रमुख ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज के बैंकिंग माहौल में एसोसिएशन अपने अधिकारियों/सदस्यों के हितों के लिए हमेशा खड़ा रहता है. इसके साथ ही यह इस बात का भी ध्यान रखता है कि सामाजिक सरोकार और पर्व त्योहार में उत्सवी माहौल बना रहे.
बताते चलें, पिछले दो सालों से कोरोना के भए से लोगों ने होली संभल कर मनाई थी. इस वर्ष कोरोना-मुक्त वातावरण में लोगों का त्योहारों के प्रति जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.