Big Newsफीचरमनोरंजन

गदर-2 हुई रिलीज, सलमान खान ने सनी देओल, ‘गदर-2’ की टीम को दी बधाई

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सप्ताह की सबसे बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक, सनी देओल (Sunny Deo) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अभिनीत ‘गदर-2’ (Gadar 2) शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की टीम को प्रशंसकों और आलोचकों से सराहना मिल रही है, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) से विशेष सराहना मिली है.

सलमान ने गदर-2 से सनी देओल की फोटो शेयर कर लिखा, “ढाई किलो का हाथ 40 करोड़ की ओपनिंग के बराबर. सनी पाजी ने कर दिखाया. गदर-2 की पूरी टीम को बधाई.” खबर लिखने तक सनी देओल का अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन देखते हैं कि सनी इस पर क्या जवाब देते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर-2 ने पहले दिन 40-43 करोड़ तक की कमाई की है. पहले दिन फिल्म को देखने लाखों की भीड़ पहुंची. दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग ही लाखों में थी. वैसे तो फिल्म के पहले दिन की कमाई को लेकर अनुमान लगाया गया था कि गदर 2 पहले दिन 30-35 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि अगर गदर-2 का अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 (OMG-2) से क्लैश नहीं होता तो ये फिल्म पहले दिन 60 करोड़ तक कमा सकती थी.

गदर-2 के 3 दिन का कलेक्शन यानी कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 120 करोड़ तक कमा सकती है. वहीं 5 दिन की कमाई 175 करोड़ के आस-पास हो सकती है.

जिस तरह से फिल्म के पहले दिन कमाई की बात सामने आई है और आगे भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस को लेकर अच्छा अनुमान लगाया जा रहा है तो हो सकता है कि फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होकर इस साल की टॉप फिल्मों में से एक हो जाए.

(इनपुट-न्यूज)