लोक गायिका कोरोना की चपेट में, आइसोलेशन में चल रहा इलाज
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. कोरोना से जुई हुई खबर पटना से सामने आ रही है. जहाँ इस वायरस की चपेट में बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा भी आ गई हैं.
भारतीय लोक गायिका शारदा सिन्हा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दिया है. शारदा सिन्हा ने खुद बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान वह बाहर नहीं निकली. उन्होंने किसी से मुलाकात तक नहीं की. फिर भी वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं.
वीडियो में शारदा सिन्हा कहती हैं कि उन्होंने हर संभव कोशिश की थी कि वे इस महामारी से बची रहें. लेकिन इसके बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शारदा ने कहा कि फिलहाल उन्हें उनके फैन्स की दुआओं की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब वे ठीक होकर लौंटेंगी तो फिर से अपने चाहने वालों से बात करेंगी.
उनके पति ने बताया ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है. घबराने की कोई बात नहीं है. होम आइसोलेशन में ही उनका इलाज चल रहा है.