बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “दंडनायक” का फर्स्ट लुक रिविल्ड
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार को सुपरस्टार यश कुमार (Yash Kumarr) ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट दंडनायक का फर्स्ट लुक रिविल्ड किया है. सुपरस्टार यश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये बहुप्रतीक्षित फ़िल्म दंडनायक का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए लिखा है : फ़िल्म से जुड़े तमाम टेक्नीशियन और एक्टर जिन्होंने इस फ़िल्म को इतना खूबसूरत बनाने में योगदान दिया है सबको धन्यवाद, ये अब तक कि मेरी सबसे बेहतरीन फ़िल्म है.
हमेशा यूनिक सब्जेक्ट्स पर काम करने वाले यश की इस फ़िल्म से फ़िल्म उद्योग के लोगो को काफी उम्मीदें हैं. ट्रेड पंडितो की माने तो यश कुमार की फिल्में सिने उद्योग में हुए बदलाव का एक महत्त्वपूर्ण उदाहरण है. सिनेमा निर्माण के तकनीकी विकास में समय-समय पर प्रगति होती रही है, लेकिन कमजोर कंटेन्ट के कारण ये अपना पुराना पारंपरिक दर्शक खोता गया.
यश कुमार के अथक प्रयास से भोजपुरी सिनेमा में हमें आज कई तरह के परिवर्तन और विकास देखने को मिलते हैं. हमेशा पारिवारिक मूल्यों पर फिल्मे लेकर आने वाले यूनिक एक्शन स्टार यश कुमार की फिल्म “दंडनायक” का फर्स्ट लुक आज रिलीज किया गया है और बहुत जल्द इसे पूरे देश मे भव्य तरीके से रिलीज किया जाएगा.
निर्माण की खबर से ही दर्शको को फिल्म का काफी इंतजार है. रविवार को फ़िल्म की एक झलक आयी है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में धरल्ले से शेयर किए जा रहे हैं. फिल्म की कहानी के साथ –साथ गीत–संगीत भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है.
इस मौके पर यश कुमार कहते हैं मेरी तमाम फिल्मो को आप सबों का बेहद स्नेह और आशीर्वाद मिला है. उम्मीद है कि यह फिल्म भी आपको पसंद आएगी. फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर हुआ है. यह फिल्म बहुत जल्द आप सबो के बीच होगी. भोजपुरी के दर्शकों को यह नववर्ष का उपहार होगा.
सिजलिंग काजल राघवानी (Kajal Raghwani) कहती है फ़िल्म एक बेहतरीन कहानी और मेहनतकश टेक्नीशियन का मिक्सचर है, यश की अभिनय क्षमता कमाल की है . फ़िल्म का कॉन्सेप्ट मुझे फ़िल्म में खींच के लाई है मेरे ख्याल से हर भोजपुरी प्रेमी को ये फ़िल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए.
यश कुमार एंटरटेनमेंट की फिल्म “दंडनायक” में यश कुमार (Yash Kumarr) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही प्रीति शुक्ला, राधे कुमार, वर्षा तिवारी, संजीव मिश्रा, नवीन मिश्रा, अवनीश दुबे, अनुराग ठाकुर, धनंजय सिंह, मनोज मोहानी, नौशाद शेख इत्यादि भी अहम किरदार में हैं.
फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा, कार्यकारी निर्माता शैलेंद्र सिंह और निर्देशक सुजीत वर्मा हैं. कहानी यश कुमार का है. पटकथा और संवाद एस.के. चौहान व संगीत मुन्ना दुबे का है. गीतकार मुन्ना दुबे व राजेश मिश्रा हैं. छायांकन समीर – जहांगीर सैय्यद, नृत्य प्रवीण शेलारी और कला अवधेश राय है. बैनर यश कुमार एंटरटेनमेंट है.