वायरल हुआ भोजपुरी फिल्म ‘विवाह 2’ का फर्स्ट लुक, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भोजपुरी पर्दे पर पारिवारिक फिल्मों का दौर वापस लाने वाली फिल्म ‘विवाह’ का सिक्वल ‘विवाह 2’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस फर्स्ट लुक में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ बिग बॉस ओटीटी से आई सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह और भोजपुरी की नई सनसनी सहर अफसा नजर आ रही हैं. साथ में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी हैं. हालांकि फिल्म में आम्रपाली दुबे एक स्पेशल गाने में नजर आने वाली हैं.
यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेमेंट कृत विवाह 2 के निर्माता मशहूर वितरक निशांत उज्जवल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. निशांत उज्जवल ने बताया कि यह बेहद पारिवारिक फिल्म है. हम जल्द ही इसका ट्रेलर भी जारी करेंगे. साथ ही फिल्म के प्रदर्शन की तारीख की भी घोषणा करेंगे. इस फिल्म में संस्कारों और रीति रिवाजों की मुखर अभिव्यक्ति दर्शकों को देखने मिलेगी. गाने भी बेहद कर्णप्रिय है और यह दर्शकों के दिलों को छू लेगी.
यह भी पढ़ें| शारदीय नवरात्रा के अष्टमी पर नीतीश ने लगाई माता के दरबार में हाजिरी
निशांत उज्जवल ने बताया कि फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह, सहर अफ्सा और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, अनुराधा सिंह, प्रियांशु सिंह, संजय वर्मा, बबलू पंडित, राजेश मौर्या, ब्रजेश त्रिपाठी व संजय महानंद मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म में संगीत ओम झा का है. गीत श्याम देहाती, अरविंद तिवारी, यादव राज, साई प्रकाश, प्रिंस दुबे व राजकुमार आर पांडेय का है. लेखक मनोज कुशवाहा हैं. कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता व कानू मुखर्जी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी के वैंकट महेश का है.
फिल्म के ट्रेड पंडितों की मानें तो विवाह ने ही भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर से पारिवारिक फिल्मों का दौर वापस लाया था. यह फिल्म थियेटर के साथ – साथ टीवी और डिजिटल माध्यम पर बहुत बड़ी सुपर हिट हुई थी. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही इंटरटेन रंगीला पर जारी होगा.