444 किलो के दूल्हे को दुल्हन की तलाश
जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स की जिसका वजन लगभग 444 किलो और लंबाई 6 फीट 6 इंच है और उम्र केवल 27 साल है. पाकिस्तान के वेट लिफ्टर अरबाज ख़िदर हयात जिन्हें लोग खान बाबा और पाकिस्तान का HULK के नाम से जानते हैं. अरबाज एक हाथ से ट्रैक्टर खीचने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे.
अरबाज एक दिन में 10000 कैलोरी तक लेते हैं और उनकी खुराक में 36 अंडे 4 मुर्गे 5 लीटर दूध शामिल है. इनकी भी शादी करने की ख्वाहिश है पर अरबाज ने शादी के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. जैसे इनकी होने वाली दुल्हनियां 100 किलो की होनी चाहिए, उसकी लंबाई 6 फीट 4 इंच की होनी चाहिए और उसको अच्छा खाना बनाना आना चाहिए.
अब बस परेशानी है इनके मनमुताबिक दुल्हन मिलने की. अपनी मनमुताबिक दुल्हन ना मिलने की वजह से अरबाज 300 से ज्यादा लड़कियों के रिश्ते ठुकरा चुके हैं.