राजधानी के जैविक उद्यान और इको पार्क में फिर शुरू हुई बोटिंग
![](https://thebiharnow.com/wp-content/uploads/2020/10/tbn-boating-started-in-patna-zoo-and-eco-park-650x366.jpg)
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना वायरस के डर के साये में महीनों से बंद पड़े राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान और इको पार्क में विजिटर्स के लिए नाव से बोटिंग अब शुरू कर दी गई है. पार्क घूमने आने वाले विज़िटर्स अब नाव बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं.
कोरोना वायरस से लोगों का बचाव करते हुए विभाग ने बोटिंग शुरू की है. लेकिन इसमें एक शर्त रखी गई है कि अगर 4 सीटर नाव है तो उसमें दो ही लोग बैठकर झील का आनंद उठा सकते हैं. पहले 4 सीटर में 4 व्यक्तियों को बैठने की अनुमति थी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, जू के झील में चलने वाली नाव में आधे सीट ही बुक किए जाएंगे. बोटिंग के दौरान भी सोशल डिस्टेनसिंग का ख्याल रखना होगा.