मनोरंजन

भोजपुरी फिल्म “मिशन पाकिस्तान” हुई रिलीज

भोजपुरी फ़िल्म मिशन पाकिस्तान हुई रिलीज

पटना (TBN रिपोर्टर) | भोजपुरी फिल्म ‘मिशन पाकिस्तान’ शुक्रवार 24 जनवरी को रिलीज हुई. फ़िल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया है. भूपेंद्र विजय सिंह प्रस्तुत नानक प्रोडक्शन हाउस कृत, निर्माता मनप्रीत सिंह द्वारा निर्मित व प्रसिद्ध निर्देशक रमाकांत प्रसाद की देशभक्ति प्रस्तुति व प्रिंस सिंह राजपूत की फिल्म मिशन पाकिस्तान देशभक्ति जोश से सराबोर है. इस फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत के दमदार भूमिका के साथ मृगनयनी रूपा सिंह, रितिका शर्मा, उमेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी, अनिल यादव, लोटा तिवारी शानदार अभिनय किया है. निर्माता के अनुसार दर्शकों को यह हर बहुत पसंद आने वाली है. इस फ़िल्म के निर्माता मनप्रीत सिंह हैं. फ़िल्म का निर्देशित व संगीत से सजाया है रमाकांत प्रसाद ने. सहनिर्माता मनोज सचदेवा, सिद्दार्थ गुप्ता व पवन कुमार हैं. लेखक सुरेंद्र मिश्रा हैं तथा गीतकार अशोक कुमार दीप, प्यारे लाल यादव, पवन पांडेय व पवन शर्मा हैं. छायांकन डी के शर्मा, संकलन धरम सोनी, मारधाड़ हीरा यादव, नृत्य राम देवन, संजय कोर्बे, ज्ञान सिंह, प्रसून यादव व अरुण राज, कला राजेश पांडे का है.