Big NewsBihar FloodBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसमनोरंजन

बाढ़ पीड़ितों के मसीहा बने अभिनेता अक्षय कुमार

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ लोगों को बाढ़ का भी सामना करना पड़ रहा है. महामारी के बीच आई भीषण बाढ़ ने अब तक करोड़ों का नुकसान किया है.

बिहार में बाढ़ से अबतक 16 जिलों के 7718788 लोग प्रभावित हो चुके हैं. वहीं बाढ़ से अबतक कुल 20 से अधिक व्यक्ति मौत की आगोश में सो चुके हैं.

इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बड़ी घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार ने बिहार और असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद में एक-एक करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया है ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को अपने मौजूदा स्थिति से उबरने में मदद मिल सके. बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अक्षय कुमार एक करोड़ रुपये दान देंगे.

पिछले साल भी उन्होंने बिहार बाढ़ से जूझ रहे 25 परिवारों के पुनर्वास के लिए एक करोड़ रुपये दिए थे. बता दें कि कोविड -19 संकट से निपटने में देश की मदद के लिए उन्होंने इस साल मार्च में पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान में दिया था.