अब लॉकडाउन में मंगाइए रेस्टोरेंट से लजीज खाना
पटना (TBN रिपोर्ट) | राजधानी पटना में अब गुरुवार से रेस्टोरेंट लॉकडाउन में होम डिलेवरी कर सकेंगे. साथ ही दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम (Shops & Establishment Act) के तहत निबंधित किताब की दुकानें भी खुल सकेंगी.

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस आशय का आदेश पारित किया है. किताब की दुकानें सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी. पर दुकानों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, मास्क का प्रयोग करने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने का सख्त निर्देश दिया है.
इसके अलावे, जिलाधिकारी ने आदेश निर्गत करते हुए शहर के रेस्टोरेंट के लिए सिर्फ होम डिलेवरी करने का आदेश जारी किया है. रेस्टोरेंट की होम डेलिवरी का कार्य रोज हो सकेगा. लेकिन डेलीवेरी शाम 6 बजे तक ही हो सकेगी.