92 वर्ष के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा लीलावती अस्पताल में भर्ती
मुंबई (The Bihar Now डेस्क)| हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और खलनायक की पहचान रखने वाले प्रेम चोपड़ा को सोमवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital, Mumbai) में भर्ती (Prem Chopra Hospitalized in 2025) कराया गया है. 92 वर्षीय इस वरिष्ठ अभिनेता की तबीयत वायरल संक्रमण (Prem Chopra Viral Infection) और उम्र से जुड़ी कुछ जटिलताओं के चलते बिगड़ गई थी. लंबे फिल्मी करियर में सैकड़ों फिल्मों में अपनी यादगार खलनायकी से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले प्रेम चोपड़ा फिलहाल डॉक्टर्स की देखरेख में हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, डॉक्टरों की निगरानी में अब उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
लीलावती अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले ने उनके भर्ती होने की पुष्टि की है. वहीं, अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. जलिल पारकर ने बताया कि प्रेम चोपड़ा को हृदय संबंधी बीमारी (cardiac ailment) के साथ-साथ वायरल इंफेक्शन भी हुआ था.
आपके लिए यह भी – Dharmendra नहीं रहे: हिंदी सिनेमा के ‘He-Man’ का अंत, इंडस्ट्री शोक में डूबी
उन्होंने कहा, “वे आईसीयू में नहीं हैं, बल्कि सामान्य वार्ड में भर्ती हैं. उनके फेफड़ों का इलाज किया जा रहा है. उनकी हालत स्थिर है.”
कुछ दिनों में हो सकते हैं डिस्चार्ज
डॉ. पारकर ने आगे बताया, “प्रेम चोपड़ा जी की उम्र 92 साल है, इसलिए रिकवरी में थोड़ा समय लगना स्वाभाविक है. तीन से चार दिनों में वे पूरी तरह ठीक होकर घर लौट सकते हैं.”
इस बीच, उनके दामाद और अभिनेता शरमन जोशी ने भी बताया कि “सब कुछ ठीक है, बस कुछ टेस्ट चल रहे हैं, वे जल्द घर आ जाएंगे.”
प्रेम चोपड़ा का शानदार करियर
फिल्म इंडस्ट्री में प्रेम चोपड़ा का नाम 60 और 70 के दशक के लोकप्रिय खलनायकों में गिना जाता है. करीब छह दशकों के लंबे करियर में उन्होंने 380 से अधिक फिल्मों में काम किया है.
उनकी यादगार फिल्मों में ‘वो कौन थी?’ (1964), ‘उपकार’ (1967), ‘दो रास्ते’ (1969), ‘कटी पतंग’ (1970), ‘बॉबी’ (1973), ‘दो अंजाने’ (1976), ‘त्रिशूल’ (1978), ‘दोस्ताना’ (1980) और ‘क्रांति’ (1981) जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी मशहूर संवादशैली “प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा” आज भी दर्शकों के दिलों में गूंजती है.

