हिलसा अनुमंडल (Hilsa Division) स्थित राधाकृष्ण मंदिर वृंदावन चौक पर पिछले 24 मई से प्रारंभ हुए अखंड सह नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ (Gayatri Mahayagya) का शनिवार को शांतिकुंज (Shanti Kunj, Haridwar) से आये प्रतिनिधियों के विदाई के साथ ही संपन्न हो गया.