पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार में मौसम विभाग ने वैशाली और पटना के साथ बक्सर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो इन इलाकों में अगले तीन घंटे में बारिश और वज्रपात होंगे, जिनसे लोगों को बचकर रहने का अलर्ट जारी किया है.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान जताया है. जिनमें पूर्वी बिहार के हिस्से, उत्तर पश्चिम बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलो में भारी बारिश की संभावन जताई गई है. कई इलाकों में जोरदार बारिश भी हुई है. गया, जमुई, बांका, नालंदा में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था.
गंगा समेत कई नदियों में उफान
बिहार के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. लगातार गिरते पानी से जहां एक ओर वाटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हो रही है. वहीं नदियों के बढ़ते जल से गंगा समेत कई नदियों में उफान देखा गया है. कई स्थानों पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है. वहीं गंगा का पानी किनारे को पार कर गांवों की ओर बढ़ रहा है.
बाढ़ का खतरा बढ़ा
बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बनारस में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. छपरा में घाघरा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश से आने वाली सोन नदी में भी भारी मात्रा में पानी आ रहा है. इन सभी नदियों के जल से गंगा तेजी से बढ़ रही है. पटना में गंगा का पानी घाटों को डुबो चुका है. अगर ऐसे ही गंगा बढ़ती रही तो गंगा का पानी शहर में प्रवेश कर जाएगा.
(इनपुट – न्यूज)