Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के डीजी IPS आलोक राज बने बिहार के नए DGP

पटना (The Bihar Now डेस्क)|1989 बैच के IPS आलोक राज बिहार में नए DGP (IPS Alok Raj is new DGP of Bihar.) होंगे. आलोक राज IPS आरएस भट्टी (IPS RS Bhatti) की जगह लेंगे. शुक्रवार 30 अगस्त को राज्य सरकार ने इस बावत नोटफिकेशन जारी कर दिया.

आलोक राज की बेहतर पुलिसिंग में अपनी अलग पहचान है. जहां एक तरफ वह कड़क पुलिस ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह संगीत के भी साधक हैं.

आलोक राज राज्य के कई जिलों में SP रह चुके हैं. 2005 से 2010 तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. आलोक राज 31 दिसंबर 2025 को रिटायर करेंगे.

पिछली बार दिसंबर 2022 में वरिष्ठता की अनदेखी कर आलोक राज को बिहार के डीजीपी की जिम्मेदारी नहीं दी गई थी. इस बार भी जातीय लॉबिंग में उन्हें किनारे किया जा रहा था. लेकिन चुनावी गणित ने उनका साथ दिया और अंततः वे बिहार के डीजीपी बन गए. पिछली बार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की चल रही थी. इस कारण आरएस भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर बिहार का पुलिस महानिदेशक बना दिया गया था.

इस बार फिर पुलिस मुख्यालय में वरीयता को दरकिनार कर आलोक राज का नाम गायब करते हुए तेजी से दूसरे नाम को आगे बढ़ाया गया था. इस नाम को आगे बढ़ाने में पुलिस के साथ मीडिया के भी खास जाति के लोगों का योगदान थी. नतीजा, अब सामने है. नीतीश सरकार ने उन्हें डीजीपी का प्रभार दे दिया है.

आलोक राज मुजफ्फरपुर के सरैया के नउरा गांव के निवासी हैं. इनके दो भाई विदेश में रहते हैं, जबकि एक बहन डॉक्टर है. आलोक राज की पत्नी दूरदर्शन पटना में न्यूज रीडर रह चुकी हैं. इनके ससुर डीएन सहाय भी बिहार के DGP रह चुके हैं. संगीत के साधक के रूप में आलोक राज शास्त्रीय और पुराने संगीत और भजन को पसंद करते हैं. खुद भी गीत गाते हैं. उनकी एल्बम भी आ चुकी है. यूट्यूब पर उनका अपना चैनल भी है.