Big Newsकाम की खबरफीचर

सोमवार 12 जून को होगा पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| इंतजार की घड़ियां खत्म होने को है. जल्द ही पटना और रांची के बीच सफर करने वाले यात्रियों को तीव्र गति से चलने वाली और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी. उससे पहले सोमवार 12 जून को इस ट्रेन का ट्रायल रन (Trial run of Vande Bharat Train) किया जाएगा. इस बात की जानकारी रविवार को पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.

विज्ञप्ति के अनुसार, पटना से रांची के बीच गया (Gaya) और बरकाकाना (Vande Bharat Express train between Patna and Ranchi via Barkakana) के रास्ते अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 06.55 बजे खुलकर 08.20 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 08.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 13.00 बजे रांची पहुंचेगी.

फिर यह ट्रेन वापसी में रांची से पटना के लिए रांची से दोपहर 14.20 बजे खुलकर शाम 7.00 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 7.10 बजे खुलकर रात्री 8.25 बजे पटना पहुंचेगी.

मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार, वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन से पहले संरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक/प्रायोगिक उद्देश्य से किया जाएगा. सोमवार 12 जून को पटना और रांची के बीच प्रस्तावित वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा. लाइन पर अभी तक अधिकतम करीब 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन का परिचालन किया गया है. अब यह 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. इसलिए रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें.

बताते चलें, पिछले दिनों इस ट्रेन की 8 बोगियां चेन्नई से पटना जंक्शन लाई गई थी और राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्थित यार्ड में इसका टेक्निकल परीक्षण किया गया. साथ ही इस ट्रेन के लिए काम करने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है.